राजगढ़। पुलिस को मुखबिर से सूचना पर एक व्यक्ति को मादक पदार्थ डोडा चुरा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 44 किलो डोडा चुरा बरामद किया है. डोडा चुरा और जब्त ट्रक की कीमत 27 लाख रुपये बतायी जा रही है.
राजगढ़ः 44 किलो अवैध डोडा चूरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
राजगढ़ में जीरापुर पुलिस ने डोडा चुरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. डोडा चुरा का वजन करीब 44 किलो बताया जा रहा है. साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
![राजगढ़ः 44 किलो अवैध डोडा चूरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार accuse arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:22:10:1597769530-mp-raj-02-crime-criminal-pkg-7203259-18082020221416-1808f-1597769056-259.jpg)
मुखबिर से सुचना मिली कि सुसनेर से ट्रक में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा लेकर बकानी राजस्थान की तरफ जाने वाला है. मुखबिर की सूचना के मुताबिक पुलिस की टीम को डग बालाजी मंदिर सुसनेर रोड जीरापुर रवाना किया गया. थोड़ी देर इंतजार करने बाद सुसनेर तरफ से ट्रक आता दिखा. जिसे रोकने का प्रयास किया तो ट्रक ड्राइवर ट्रक को खड़ा कर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर शख्स ने अपना नाम लखविंदर सिंह का होना बताया. ट्रक को चेक करने पर ट्रक के केबिन में सीट के नीचे एक काले रंग का प्लास्टिक का बोरा मिला. जिसे खोल कर चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा होना पाया गया.
डोडा चुरा का वजन करने पर कुल वजन 44 किलो 200 ग्राम होना पाया गया. आरोपी लखविन्दर सिंह जाट के कब्जे से मिले मादक पदार्थ 44 किलो 200 ग्राम डोडा चुरा जिसकी कीमत 2 लाख 20 हजार और एक ट्रक जिसकी कीमत 25लाख रुपये बतायी जा रही है. कुल मशरुका 27 लाख 20 हजार रुपए है. जिसे जब्त कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.