मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन ग्रीन जोन जिलों में खुले बाजार, खरीदारी करने पहुंचे लोग - काफी संख्या में खरीददारी करने पहुंचे लोग

लॉकडाउन 3.0 में पहले दिन ग्रीन जोन जिले की गाइडलाइन अनुसार बाजार सुबह 7 से शाम 4 बजे तक खुला रहा. इस दौरान काफी संख्या में शहरी और ग्रामीण लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे. वहीं बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रशासन ने इसे नो व्हीकल जोन बनाया है.

Open markets in green zone districts on the first day
पहले दिन ग्रीन जोन जिलों में खुले बाजार

By

Published : May 4, 2020, 5:50 PM IST

नरसिंहगढ़।लॉकडाउन 3.0 में पहले दिन ग्रीन जोन जिले की गाइडलाइन अनुसार बाजार सुबह 7 से शाम 4 बजे तक खुला रहा. इस दौरान काफी संख्या में शहरी और ग्रामीण लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे. वहीं बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रशासन ने इसे नो व्हीकल जोन बनाया है. जिसके चलते बाजार लोगों ने एक दूसरे से दूरियां बनाएं रखी.

पहले दिन ग्रीन जोन जिलों में खुले बाजार

वहीं दूसरी ओर कई चौराहों में भीड़ के चलते जाम की स्थिति भी बन गई. ऐसे में आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान सोमवार को बाजार में उमड़ी भीड़ के दौरान कई लोग बाजार में बेवजह घूमते नजर आए. कई लोगों ने चेहरे पर मॉस्क नहीं लगाया था तो कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करते दिखे.

बता दें कि लोगों को कोरोना वायरस के खतरे को नहीं भूलना चाहिए. ऐसे में लोगों को सुरक्षा और पूरी तरह से सावधानियां रखनी चाहिए.आम लोगों की सुविधा के लिए ग्रीन जोन जिले में शासन की गाइडलाइन के मुताबिक मार्केट खोले जाने के समय को बढ़ाया गया है. लेकिन लोगों से अपील की गई है कि बिना किसी काम के वो बाहर ना निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details