राजगढ़। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हैं कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को गंभीरता से लेकर निराकरण करें. उन्होंने कहा कि जिन विभागों में ज्यादा दिनों की शिकायत लंबित हैं वह इन शिकायतों को निराकरण कराएं. जो विभाग शिकायत के निराकरण में शिथिलता बरतेंगे, उनके खिलाफ 100 रुपये प्रति शिकायत का जुर्माना लगाकर यह राशि रेडक्रास में जमा कराई जाएगी.
शिकायतों के निपटारे में हुई देरी तो अधिकारी पर लगेगा 100 रुपये का जुर्माना- कलेक्टर
शिकायतों का निराकरण में देरी होने पर देना होगा 100 रुपये का जुर्माना, वहीं 4 अधिकारियों को जारी हुए कारण बताओ नोटिस.
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. एक अधिकारी जानकारी सहित उपस्थित नहीं थे, जबकि तीन अधिकारियों को अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस मिला है. इन अधिकारियों में मंडी सचिव ब्यावरा से जब पूछा गया कि शिकायतें इतने लंबे समय से लंबित क्यों हैं, इनका क्या मैटर है इस पर जवाब न दे पाने को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए मंडी सचिव राजेन्द्र परिहार को अधूरी जानकारी पर नोटिस दिया है.
इसी प्रकार खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, आईटीआई प्राचार्य और जन अभियान परिषद के जिला कोऑर्डीनेटर को अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस दिया गया. साथ ही कलेक्टर ने पशुपालन विभाग और आदिम जाति कल्याण की शिकायतों को लंबे समय से निराकृत न करने पर अधिकारियों को हिदायत दी.