मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में नामांकन प्रक्रिया जारी, 23 अप्रैल तक भरे जाएंगे फॉर्म, 12 मई को मतदान - मतदान प्रक्रिया शुरू

राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए 16 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ये नामांकन प्रक्रिया 16 से 23 अप्रैल तक चलेगी. इस बार लोकसभा क्षेत्र में कुल 16 लाख 81 हजार 353 मतदाता हैं, जिनके लिए 2 हजार 231 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

निधि निवेदिता, जिला निर्वाचन अधिकारी, राजगढ़

By

Published : Apr 17, 2019, 12:59 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 1:05 PM IST

राजगढ़। देश के छठवें चरण और मध्यप्रदेश के तीसरे चरण के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ये नामांकन प्रक्रिया 16 से 23 अप्रैल तक चलेगी. इस दौरान लोकसभा सीट से उम्मीदवार अपना नामांकन फॉर्म भर सकते हैं. नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन शिवसेना से मुकेश दांगी ने नामांकन दाखिल किया है.

राजगढ़ में नामांकन प्रक्रिया जारी

जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी निधि निवेदिता ने बताया कि 16 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है, जो 16 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक चलेगी. 24 अप्रैल को उम्मीदवारों के फॉर्म की जांच की जाएगी. 26 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. मतदान 12 मई को होना है.

इस बार लोकसभा क्षेत्र में कुल 16 लाख 81 हजार 353 मतदाता हैं. मतदाताओं के लिए 2 हजार 231 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्याशियों की बात की जाए, ती बीजेपी ने वर्तमान सांसद रोडमल नागर को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार पर अपना विश्वास जताते हुए मोना सुस्तानी को मैदान में उतारा है.

Last Updated : Apr 17, 2019, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details