मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुम्हारों से नहीं वसूला जाएगा किसी प्रकार का टैक्स, राजगढ़ कलेक्टर ने दिए आदेश

दिपावली के मद्देनजर मिट्टी के दीयों के प्रोत्साहन के लिए राजगढ़ कलेक्टर ने जिले भर में कुम्हारों से किसी भी प्रकार की वसूली न करने के आदेश दिए हैं.

कुम्हारों से नहीं वसूला जाएगा टैक्स

By

Published : Oct 22, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 11:22 AM IST

राजगढ़।दीपावली में शदियों से चले आ रहे मिट्टी के दीयों का अपना एक अलग ही महत्व होता है, लेकिन वर्तमान में जहां ये दीए अपना महत्व खोते जा रहे हैं, तो वहीं कुम्हार भी लगातार अपना वजूद बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, दीपावली के मौके पर शहरों में दूर दराज से आने वाले कुम्हारों से पंचायते अलग ही टैक्स वसूलती हैं, जिससे इनके आर्थिक स्थिती और भी कमजोर होती जा रही है.

कुम्हारों से नहीं वसूला जाएगा टैक्स

कुम्हारों के स्थिती सुधारने और मिट्टी के दियों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की पहल की जा रही है. ऐसे में राजगढ़ के कलेक्टर निधी निवेदिता ने आदेश जारी कर जिले के सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों को कुम्हारों से वसूली न करने का आदेश दिया है.

कलेक्टर निधी निवेदिता ने अपने आदेश में कहा है कि पंचायते दिए बेचने वालों से किसी तरह का टैक्स न वसूलें, साथ ही मिट्टी के दीपक का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने को भी कहा है, जिससे मिट्टी के दीयों की खरीदे बढ़ाई जा सके.

Last Updated : Oct 22, 2019, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details