राजगढ़।जिले के लिए राहत भरी खबर सामने आई है, सारंगपुर के डॉक्टर समेत अन्य लोगों की निगेटिव रिपोर्ट है. अब सिर्फ 7 सैंपल पेंडिंग में हैं जिनकी रिपोर्ट भी जल्द आयेगी. अभी तक जिले में 360 जांच हो चुकी हैं, जिनमें से 353 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है.
राजगढ़ के लिए राहत की खबर, डॉक्टर समेत अन्य लोगों की निगेटिव आई रिपोर्ट
अभी तक 360 लोगों के सैंपल लेकर लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 353 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आई है और अभी 6 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
राजगढ़ जिले में अभी भी कोई कोरोना से पॉजिटिव मरीज नहीं है और वहीं अन्य जिन लोगों के सैंपल भेजे जा रहे हैं, वह लगातार निगेटिव पाए जा रहे हैं, जिनमें हाल ही में सारंगपुर के यूनानी डॉक्टर इकबाल अंसारी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, परंतु उनका निधन भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. उन्हें बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ थी, जिसकी वजह से उनको भोपाल रेफर किया गया था. लेकिन उनकी रिपोर्ट अब निगेटिव पाई गई है, सारंगपुर का बाजार भी अब खोल दिया गया है, वहीं जहां जिले में अभी तक 360 लोगों की सैंपल लेकर लैब भेजे गए थे, जिनमें से 353 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट पाई गई है और अभी 7 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.
राजगढ़ जिला अभी तक कोरोना संक्रमण से मुक्त रहा है, जिसके वजह से राजगढ़ जिले को ग्रीन जोन एरिया में रखा गया है. यहां पर गृह मंत्रालय के अनुसार कहीं राहत दी गई लेकिन आए दिन लोगों का जमावड़ा बाजारों में देखने को मिल रहा है. जिसके वजह से जिले में खतरा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.