राजगढ़। बढ़ते कोरोना संक्रमण को दर्शाने के लिए जहां एक ओर व्यावसायिक चित्रकार कोरोना के चित्र उकेरकर जन जागरूकता में अपना सहयोग दे रहे हैं. वहीं लगातार ड्यूटी में व्यस्त जिले का पुलिस अमला भी चित्रकारी में पीछे नहीं है.
जिला पुलिस का नया तरीका, पेंटिंग बनाकर महिला पुलिसकर्मी कर रहीं लोगों को जागरूक - कोरोना संक्रमण
लॉकडाउन में लोगों को घरों मे रहने के लिए दो महिला पुलिसकर्मियों ने पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक किया.
ब्यावरा थाने की दो महिला पुलिसकर्मियों ने लोगों को जागरुक करने के लिए ब्यावरा के पीपल चौराहे के नजदीक रोड पर विभिन्न रंगों से कोरोना का चित्र बनाया. महिला चांदनी राजावत और अनीता यादव कोरोना की प्रतिकृति बनाने की तैयारी कर ही रही थीं कि, तभी उन्हें शासकीय कन्या विद्यालय के पास एक महिला अपने बिलखते बच्चों के साथ दिखाई दी. दोनों महिलाओं ने उसे तुरंत ऑटो की मदद से शासकीय अस्पताल ले गई.
दरअसल महिला की बड़ी बेटी के पेट में अचानक दर्द होने लगा जिसके बाद महिला अपने बाकि बच्चों को लेकर किसी तरह ब्यावरा तो पहुंच गई. पर कोई साधन नहीं मिलने के कारण वो अस्पताल नहीं जा पाई. जिसके बाद महिला पुलिसकर्मिंयों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया उसके बाद अपने कार्य में जुट गईं.