राजगढ़। एसपी ने जिले के आठ थाना प्रभारियों सहित 17 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. जिसमें कुछ नए अधिकारियों को जिले की चौकियों का प्रभार भी दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह बदलाव बारिश और कोरोना के दौर में पुलिस की व्यवस्थाएं सुचारु बनाए रखने के लिए किए गए हैं. जिसमें अनुभवी पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है.
राजगढ़ः पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारी हुए इधर से उधर - राजगढ़ में नए ट्रांसफर
राजगढ़ जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ. राजगढ़ एसपी ने आठ थाना प्रभारियों के साथ 17 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. कुछ नए अधिकारियों को चौकियों का प्रभार दिया गया है.
पुलिस अधिक्षक कार्यालय
जिले में ना सिर्फ जिले के प्रमुख शहरों के थाना प्रभारियों के तबादले किए गए हैं, बल्कि राजगढ़ कोतवाली, ब्यावरा सिटी थाना, जीरापुर थाना और नरसिंहगढ़ जैसे महत्वपूर्ण थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं.