राजगढ़। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. कलेक्टर जिला चिकित्सालय एवं सिविल सर्जन के दवा स्टोर का निरीक्षण करने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे हुए थे वहीं उन्होंने इसी दौरान जहां दोनों मेडिकल स्टोर पर लापरवाही देखी और उन्होंने उपलब्ध दवाईयों की ऑन लाईन एन्ट्री आदि का अवलोकन किया. मल्टीविटामिन कि दवाओं का अवलोकन करने पर ऑफ लाईन एवं ऑन लाईन पोर्टल पर अंतर पाया गया. जहां उन्होंने जिला चिकित्सालय के स्टोर में लापरवाही मिलने पर एक सप्ताह में रिकार्ड व्यवस्थित करने के निर्देश दिए और कहा कि अगर एक हफ्ते में आप यह काम नहीं कर पाए तो आप पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही कलेक्टर ने दवाओं के स्टोरेज की प्रतिदिन की जानकारी नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए.
जिला अस्पताल के मेडिकल स्टोर के रिकॉर्ड में लापरवाही, कलेक्टर ने सुधार के लिए दिया 1 हफ्ता
राजगढ़ में सरकारी अस्पताल के मेडिकल स्टोर दवा स्टोरों की जांच करने पहुंचे जिला कलेक्टर को मिली लापरवाही, तो दोनों स्टोर के संचालकों को 1 हफ्ते का समय दिया और कहा सुधार करो फिर जांच करने पर अगर लापरवाही मिली तो होगी कड़ी कार्रवाई.
उन्होंने स्टोर कीपर को मांग पत्र ऑन लाईन मंगवाने और वितरण की दवा की ऑन लाईन एंट्री करने के निर्देश दिये. स्टोर में रखे उपकरणों वेंल्टीलेटर आदि का उपयोग करने हेतु सीएमओएच को निर्देशित किया साथ ही दोनों दवा स्टोर को एक सप्ताह के अन्दर सुव्यवस्थित करने, उपलब्ध दवाईयों की स्टॉक सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दोनों स्टोर प्रभारियों को दिये. कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर 16 प्रकार की दवाइयां ग्राम आरोग्य केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के माध्यम से पहुचाई जाएं.
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सीएस स्टोर के सामने स्थित गार्डन का जायजा लिया. सीएएचओ से गार्डन की साफ-सफाई के बारे मे जानकारी ली. सीएमओएच ने बताया कि माली के सेवा निवृत्त होने के कारण अन्य कोई व्यवस्था नहीं है. कलेक्टर ने गार्डन की साफ-सफाई एवं दुरुस्ती के लिए भी कहा. वहीं उन्होंने जहां आज जो अनियमितताएं पाई हैं, उसके लिए सीएमएचओ से लेकर सिविल सर्जन को निर्देशित किया है कि एक सप्ताह के अंदर सारी व्यवस्थाएं ठीक कर ली जाए अगर नहीं होती है तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध में कार्रवाई की जाए.