राजगढ़।मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में इस समय कोरोना का भीषण प्रकोप देखने को मिल रहा है. वहीं प्रशासन लगातार कोरोना से लड़ने के लिए अपने कार्यों में जुटा हुआ है और जिला कलेक्टर गांव में संक्रमण ज्यादा ना फैले इसके लिए प्रयास कर रहे हैं, वहीं उन्होंने कोरोना काल में अपने कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी सहित सचिव और रोजगार सहायक पर कार्रवाई की है.
- लापरवाही करना पड़ा भारी
कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गांव-गांव में रोगियों की पहचान, सर्वे, दवाओं का वितरण आदि को लेकर दो अलग-अलग गांवों में आयोजित सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण सत्र के दौरान पटवारियों, सचिवों व जीआरएस के अनुपिस्थत रहने पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने 8 पटवारियों और 3 पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है जबकि 3 रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त कर दी है. वहीं एक पटवारी को नोटिस जारी किया गया है.
- कोरोना के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू
दरअसल कोरोना से गांवों को सुरिक्षत करने के लिए पूरे जिले में सर्वे शुरू होना है. जिसमें हर जनपद क्षेत्र में बनाए गए सेक्टर के पटवारी, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षकों के गठित दलों को ग्रामीण अंचल में घर-घर सर्वे एवं सर्दी, खांसी, बुखार और खांसी के रोगियों की पहचान, नि शुल्क दवा वितरण और लोगों में कोरोना संक्रमण से बचने जन जागरूकता चलाने के लिए मंगलवार को पूरे जिले में अलग-अलग अधिकारियों की उपिस्थति में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए थे. इसी क्रम में खिलचीपुर जनपद क्षेत्र के गांव भाटखेड़ा व जैतपुरा खुर्द में उक्त प्रशिक्षण खुद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित किया गया.