राजगढ़: स्थाई वारंटी को नरसिंहगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 साल से था फरार - राजगढ़ पुलिस
जिले के नरसिंहगढ़ में वर्ष- 2014 से पेंडिंग चल रहे प्रकरण के स्थाई वारंटी को नरसिहंगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में वर्ष 2014 से पेंडिंग चल रहे प्रकरण के स्थाई वारंटी को नरसिहंगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधीकारी पुलिस नरसिहंगढ भारतेन्दु शर्मा स्थाई वारण्टीयों की धडपकड़ हेतु लगातार प्रयासरत हैं. इसी क्रम में नरसिंहगढ़ पुलिस ने माननीय न्यायालय प्रकरण क्रमांक 360/14 आबकारी एक्ट के अंतर्गत विगत 6 वर्ष से फरार आरोपी स्थाई वारंटी कमल पिता बापूलाल गुर्जर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, गिरफ्तार आरोपी ग्राम रूनाहा थाना नजीरावाद जिला भोपाल का निवासी है.