मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मांगे पूरी न होने से नाराज नरसिंहगढ़ नगर-पालिका के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर - Uncertain strike

राजगढ़ के नरसिंहगढ़ नगर-पालिका के कर्मचारी मांगे पूरी न होने के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे शहर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मांगे पूरी न होने से नाराज नरसिंहगढ़ नगर-पालिका के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

By

Published : Jul 26, 2019, 4:44 AM IST

राजगढ़। जिले की नरसिंहगढ नगर-पालिका के कर्चमारी मांगे पूरी न होने के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे शहर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पुरचंद दांगी ने बताया कि वे अपनी मांगों के लिए पिछले एक सफ्ताह से अपील कर रहे थे. लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. जिसके चलते वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

नगर-पालिका के कर्माचारियों का कहना है कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती वे हड़ताल खत्म नहीं करेंगे. कर्मचारियों ने कहा कि हड़ताल की जिम्मेदारी नगर-पालिका के कर्मचारियों की है. क्योंकि वे हमारी मांगों पर विचार ही नहीं कर रहे हैं.

मांगे पूरी न होने से नाराज नरसिंहगढ़ नगर-पालिका के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

कर्मचारियों का कहना है कि उनकी प्रमुख मागें स्थाई वेतन हो जिसका भुगतान पांच तारीख तक कर दिया जाए. साथ ही जीपीएफ की राशी वेतन के साथ जमा की जाए. सभी कर्मचारियों को बारिश के मौसम में रेनकोट भी उपलब्ध कराए जाए. जबकि सफाई कर्मचारियों को सफाई के सभी उपकरण उपलब्ध कराए जाए. ये सभी मांगें पूरी होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details