राजगढ़। कमलनाथ सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आरोप पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने पलटवार किया है. नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि प्रद्युमन सिंह ने जो आरोप लगाया है, वह सूरज की तरफ देख कर उस पर इल्जाम लगाने जैसा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने तो विश्व में भारत का मान बढ़ाया है.
कांग्रेस के सामने है अस्तित्व का खतरा, इसलिए नेता दे रहे बेतुके बयान : नंदकुमार सिंह चौहान - राजगढ़ न्यूज
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आरोप पर पलटवार किया है. उनका कहना है कि कांग्रेस के सामने है अस्तित्व का खतरा मंडरा रहा है. इसलिए उनके नेता बेतुके बयान दे रहे हैं.
नंदकुमार सिंह चौहान का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के राज में कांग्रेस पार्टी सुकडती जा रही है. कांग्रेस के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया है. इसलिए कांग्रेस के नेता इस तरह के बेतुके बयान दे रहे हैं. नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि में इस बयान से बिल्कुल सहमत नहीं हूं और देश की जनता देख रही है कि पीएम मोदी कोन है. नंदकुमार सिंह चौहान जिले में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल होने आए थे.
बता दें कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया गया था कि वह भारत सरकार के पैसों से अमेरिका में अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रचार करने गए हैं.