राजगढ़। जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हिनोतिया में 28 अप्रैल को बनवारी वर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी ने थाने में दर्ज कराई थी.जिसके बाद पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी थी. लेकिन पुलिस जांच ही कर रही थी कि 30 अप्रैल को गुमशुदा बनवारी शर्मा का शव पुलिस को कुएं में बरामद मिला.
पैसों की लेनदेन को लेकर की गई हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - ग्राम हिनोतिया
राजगढ़ के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुएं में मिले शव की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
पैसों की लेनदेन को लेकर की गई हत्या
पुलिस ने हत्या के आरोप में राजेन्द्र सिंह राजपूत और लखन सेन को गिरफ्तार किया है, आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया की बनवारी से पैसों के लेनदेन को लेकर आपसी विवाद हो गया था, जहां विवाद के दौरान बनवारी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी. जिसके सबूत छुपाने के लिए शव को शेरपुरा गांव के पास भैरूलाल वर्मा के कुएं में फेंक दिया था. वहीं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.