राजगढ़। वेतन की मांग को लेकर नगर पालिका के कर्मचारियों ने नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने, अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. बता दें राजस्व शाखा के कर्मचारियों को करीब 2 माह से वेतन नहीं दिया गया है सातवां वेतनमान की दूसरी किस्त भी जमा नहीं की गई और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भी उनका वेतन समय पर भुगतान नहीं किया गया है.
राजगढ़: वेतन की मांग को लेकर धरने पर बैठे नगर पालिका कर्मचारी - 3 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल
राजगढ़ नगर पालिका के कर्मचारियों को करीब 2 महीने वेतन नहीं मिला है, साथ ही सातवां वेतनमान की दूसरी किस्त भी नहीं दी गई है, जिससे नाराज होकर कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं.
इस बात से नाराज होकर नगरपालिका के सभी कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं, उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक यह धरना जारी रहेगा.
दरअसल सातवां वेतनमान लंबे समय से लंबित पड़ा हुआ है, जिसको लेकर कर्मचारी संघ ने कई बार अवगत कराया है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहीं एक दिन पहले ही सीएमओ पाराशर से नगरपालिका के सभी स्टाफ ने अवगत करा दिया गया था, इस मामले में नगर पालिका सीएमओ से बात की गई, तो उन्होंने नगरपालिका की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि, अभी नगर पालिका की स्थिति खराब चल रही है, इसीलिए अभी कुछ कर्मचारियों का वेतन रोका गया है. जैसे ही पैसे आ जाएगा, सातवें वेतनमान की दूसरी किस्त दे दी जाएगी.