राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में बीती रात को असामाजिक तत्वों ने नगरपालिका सीएमओ धीरज शर्मा के फूलबाग स्थित आवास पर पथराव किया, जिसमें उनकी कार के शीशे फूट गए हैं. उन्होने पूरे मामले की शिकायत एसडीएम और पुलिस थाने में की है.
नरसिंहगढ़: नगरपालिका सीएमओ की कार पर पथराव कर शीशे तोड़े, मामला दर्ज - नगरपालिका सीएमओ धीरज शर्मा
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ शहर में बीती रात अज्ञातों ने नगरपालिका सीएमओ धीरज शर्मा के आवास पर पथराव कर उनकी कार के शीशे तोड़ दिए. पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
नगरपालिका सीएमओ की कार पर पथराव कर शीशे तोड़े
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले में कार्रवाई की बात कह रही है. सीएमओ ने बताया कि रात 12 बजे के बाद अज्ञात तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया. बीती रात को गाड़ी में तोड़फोड़ के मामले को लेकर सीएमओ ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Last Updated : Apr 27, 2020, 8:58 PM IST