मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Road Accident: ड्यूटी पर जा रहे ASI की सड़क हादसे में मौत, 200 मीटर तक घसीटा, ऐसे मिली अंतिम विदाई - सड़क हादसे में राजगढ़ एएसआई की मौत

राजगढ़ में एक पुलिस वाले की सड़क हादसे में मौत हो गई. ड्यूटी पर जाते समय कंटेनर की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिवार को 1 लाख रुपय की सहायता राशि दी गई है. वहीं पुलिस कंटेनर चालक की तलाश में जुट गई है.

rajgarh asi died in road accident
सड़क हादसे में राजगढ़ एएसआई की मौत

By

Published : Mar 11, 2023, 7:00 PM IST

सड़क हादसे में राजगढ़ एएसआई की मौत

राजगढ़।जिले के नापेनेरा पुलिस चौकी प्रभारी और एएसआई मान सिंह की शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. ड्यूटी पर जाते समय कंटेनर की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई. घटना के बाद शनिवार को पुलिस कप्तान समेत जिला मुख्यालय पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनकी पार्थिव देह ससम्मान गृह जिला भिंड के लिए रवाना कर दी गई है.

फोर्स की ड्यूटी पर आते समय हुआ हादसा:एएसआई मान सिंह मूल रूप से भिंड के मेहगांव क्षेत्र के निवासी थे. ये कुछ सालों से राजगढ़ जिले में पदस्थ थे. हाल ही में राजगढ़ पुलिस अधीक्षक ने उन्हें जिले के ब्यावरा तहसील के नापेनेरा पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया था. मान सिंह प्रतिदिन ड्यूटी पर अपडाउन करते थे. शुक्रवार रात जब वे बाइक से फोर्स की ड्यूटी के लिए आ रहे थे तो ब्यावरा रोड पर एक कंटेनर से उनकी बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें उनकी मौत हो गई.

एमपी के सड़क हादसे से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

पार्थिव शरीर लाया जाएगा गांव:राजगढ़ एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि, इस हादसे में टक्कर के बाद भी कंटेनर ने 200 मीटर तक एएसआई को घसीटा जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद एएसआई मान सिंह को सम्मान के साथ जिले के पूरे पुलिस विभाग ने श्रद्धांजलि दी, इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को भिंड के मेहगांव के लिए रवाना कर दिया गया.

परिवार को मिलेगी विभागीय मदद:पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, एएसआई के मौत के तुरंत बाद उनके परिवार को 1 लाख रुपय की सहायता राशि दी गई. ड्यूटी पर आने के दौरान उनकी मौत हुई इसलिए शासन और गृह विभाग के नियमानुसार जो भी प्रावधान होंगे उनके परिवार को उन सभी के तहत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. उर्स कमेटी ने भी उनके परिवार को आर्थिक मदद देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details