मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

असदुद्दीन ओवैसी पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, सुनी सुनाई बातों पर बयान दे रहे AIMIM प्रमुख, कैदियों ने स्वेच्छा से कटाई थी दाढ़ी - एमपी में 56 प्रतिशत मुस्लिम जेलों में

जिले की जीरापुर जेल में मुस्लिम युवकों की दाढ़ी काटे जाने के मामले में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है, उन्होंने इस घटना को अनुच्छेद 25 का उल्लंघन बताया है. ओवैसी ने अपने ट्वीट में म.प्र सरकार की घेराबंदी की है, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मध्यप्रदेश सरकार की निंदा करते हुए मुस्लिम विरोधी करार दिया है. बता दें कि राजगढ़ जेल में धारा 151 के अंतर्गत वाहिद और कलीम को बंद किया गया था, लेकिन जेल से छूटने के बाद मामले में सियासत तेज हो गई है. ओवैसी ने इस मामले में शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. (rajgarh muslim prisoner beard cut) (Aimim Chief Asaduddin Owaisi Accuses MP Government)

Aimim Chief Asaduddin Owaisi
दाढ़ी विवाद पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री

By

Published : Sep 20, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 4:45 PM IST

राजगढ़। जिला जेल में मुस्लिम युवकों की जबरन दाढ़ी काटे जाने के आरोप के बाद उपजे विवाद में अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो चुकी है, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश की सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं. ओवैसी ने कहा कि मध्यप्रदेश में धारा 151 के तहत गिरफ्तार पांच युवकों की जबरन दाढ़ी हटाना हिरासत में प्रताड़ना और अनुच्छेद 25 का उल्लंघन है. दाढ़ी रखने से कोई पाकिस्तानी नहीं हो जाता, कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की दाढ़ी थी. शिवराज सरकार जेलर को निलंबित कर जेल भेजें. (Aimim Chief Asaduddin Owaisi Accuses MP Government)

असदुद्दीन ओवैसी पर बोले नरोत्तम मिश्रा

विविधता में विश्वास नहीं:ओवैसी ने कहा कि, "मध्यप्रदेश में 7% मुस्लिम आबादी है और जेलों में अंडर ट्रायल मुसलमान 14% हैं. मध्यप्रदेश की जेल में 56% बंदी मुसलमान हैं, यह मुसलमानों के प्रति भेदभावपूर्ण है. क्या भारत सरकार सभी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संधियों से हट जाएगी और खुले तौर पर घोषणा करेगी कि वे धर्मनिरपेक्षता, बहुलवाद और विविधता में विश्वास नहीं करती है.?" वहीं ओवैसी ने संविधान के आर्टिकल 25 का हवाला देते हुए आजाद भारत की बात कही. ओवैसी ने कहा कि जेलर का ये व्यवहार पूरी तरह से निंदनीय है, जेलर को निलंबित करते हुए तत्काल जेल भेजा जाए.

MP News: राजगढ़ जेलर ने पाकिस्तानी कहकर कटवाई कैदियों की दाढ़ी! कांग्रेस विधायक ने की गृहमंत्री मिश्रा से शिकायत

जेलर द्वारा बदसलूकी का आरोप:राजगढ़ जेल में बंद दो मुस्लिम कैदियों की दाढ़ी काटे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. धारा 151 के तहत जेल भेजे गए वाहिद और कलीम ने जेल से छूटने के बाद शिकायत की थी कि उनके साथ जेलर द्वारा बदसलूकी की गई. जेल के अंदर उनकी दाढ़ी जबरन काट दी गई. दोनों ही कैदियों ने लिखित शिकायत करते हुए जेलर पर गंभीर आरोप लगाए थे. बता दें कि मामला 13 सितंबर का है. जीरापुर के वार्ड 14 में रहने वाले कलीम खान को धारा 151 के तहत राजगढ़ जेल में बंद किया गया था. कलीम का आरोप है कि अगले दिन सुबह जेलर निरीक्षण करने आए तो दाढ़ी देखकर भड़क गए और जबरदस्ती दाढ़ी कटवा दी. कलीम ने दावा किया है कि जेलर ने उसे पाकिस्तानी कहा और बदसलूकी भी की.(rajgarh muslim prisoner beard cut) (Aimim Chief Asaduddin Owaisi Accuses MP Government)

Last Updated : Sep 20, 2022, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details