राजगढ़।शिवराज सरकार के सख्त कानून धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की हरी झंडी मिल गई है. जिसके बाद अब बीजेपी शासित अन्य राज्यों के अलावा चुनावी राज्यों में इसे मुद्दा बनाने के लिए लगातार बीजेपी नेताओं से सवाल किया जा रहा है. ऐसा ही एक सवाल किया गया राजगढ़ पहुंची बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर से, जिसके जवाब में उन्होंने पूरे देश में इस तरह का कानून बनाने की सिफारिश की है.
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर पूरे देश में लागू हो लव जिहाद कानून
मीडिया से बात बंगाल में लव जिहाद कानून लागू करने वाले नरोत्तम मिश्रा के बयान पर बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि 'पूरे देश मे लव जिहाद कानून होना चाहिए और बनेगा भी. भारतीय जनता पार्टी स्त्रियों का सम्मान करती है. लव जिहाद करने वाले अपराधियों के लिए विशेष कानून बनना चाहिए और कठोर दंड होना चाहिए'.
अपराधियों ने प्यार को दूषित किया
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि विपक्ष ने ही ये समस्या खड़ी करवाइ है. लव जिहाद जैसा कुछ होता ही नहीं है. प्यार तो ईश्वर है, लेकिन कुछ अपराधियों ने प्यार दूषित कर दिया है. ऐसे लोगों के लिए विशेष कानून बनना चाहिए और कठोर दंड होना चाहिए. क्योंकि किसी की शीलता का हरण करना एक बहुत बड़ा अपराध है. ऐसे लोगों का खुले घूमना उचित नहीं है.
सहसरकार्यवाह सुरेश सोनी के घर पहुंची था प्रज्ञा
शुक्रवार को सांसद प्रज्ञा ठाकुर राजगढ़ पहुंची थी, जहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहसरकार्यवाह सुरेश सोनी के निवास पर पहुंच कर उनकी कंचनबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रज्ञा ठाकुर के अलावा भाजपा के संगठन महामंत्री सुहाष भगत, संगठक भगवत शरण माथुर, भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर, जयभानसिंह पवैया सहित कई दिग्गज लोग पहुंचे.