राजगढ़। कांग्रेस नेता व दिग्विजय सिंह की समर्थक मोना सुस्तानी ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. कांग्रेस नेता की तस्वीरें वायरल होने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. मोना सुस्तानी कांग्रेस के टिकिट पर राजगढ़ सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि भाजपा सांसद रोडमल नागर के हाथों मोना सुस्तानी को हार का सामना करना पड़ा था.Mona Sustani met Scindia in delhi,MP News
MP News दिग्विजय सिंह की समर्थक ने दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात - राजगढ़ न्यूज
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की समर्थक व कांग्रेस नेता मोना सुस्तानी ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर जहां प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है, वहीं मोना सुस्तानी ने मुलाकात को लेकर सफाई दी है.Mona Sustani met Scindia in delhi,MP News
Etv Bharat
मोना सुस्तानी ने दी सफाई: ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद मोना सुस्तानी ने सफाई देते हुए बताया कहा कि हाल ही में मेरी मुलाकात केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हुई. जिसकी फोटो आम जनता के बीच वायरल हो रही है. उन्होंने लिखा कि आपको पता है कि मेरे बड़े बेटे-बहू ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. उनसे मिलने जाना है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया जाने के वीजा के लिए मेरी मुलाकात सिंधिया से हुई. मेरी ये मुलाकात मेरे निजी कार्य के लिए हुई थी, इस मुलाकात का अन्य कोई भी मतलब ना निकाला जाये. ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी साथ में मौजूद थे. कांग्रेस नेता की इस मुलाकात से राजनीति गर्मा गई है.