मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Liquor Smuggling: वाहनों से शराब की तस्करी, राजगढ़ के अलावा रतलाम और मुरैना में पुलिस ने जब्त कर तस्करों को दबोचा - रतलाम में दो कंटेनर जब्त

मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इस दौरान शराब की तस्करी पर भी व्यापक स्तर हो रही है. पुलिस ने राजगढ़ के साथ ही रतलाम और मुरैना में अवैध शराब की खेप बरामद की है. ये शराब वाहनों में भरकर ली जा रही थी.

MP Liquor Smuggling
राजगढ़, रतलाम और मुरैना में पुलिस ने जब्त कर तस्करों को दबोचा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 3:57 PM IST

राजगढ़/मुरैना/रतलाम।राजगढ़ जिले की माचलपुर पुलिस की टीम ने अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी लक्ष्य शर्मा को 80 लाख रुपये से अधिक की शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से कुल 670 शराब की पेटियां जब्त की गई हैं. आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है. राजगढ़ एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि राजस्थान तरफ से एक लाल रंग का आइसर ट्रक क्रमांक NL-01-K-9864 द्वारा अवैध रूप से शराब का परिवहन कर इंदौर की तरफ ले जाया जा रहा है.

रतलाम में दो कंटेनर जब्त :रतलाम जिले में बिलपांक थाना पुलिस ने एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत की अवैध शराब जब्त की है. ये शराब दो कंटेनर में भरकर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. दोनों कंटेनर के चालकों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान ये दोनों पर्याप्त दस्तावेज नहीं दिखा पाए. जिस पर पुलिस ने कंटेनर सहित 100 पेटी अवैध शराब को जब्त की. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर यह शराब किसके इशारे पर कहां ले जाई जा रही थी. रतलाम एसपी राहुल लोढा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मुरैना में जीप से शराब तस्करी :मुरैना में भी एक बोलेरो जीप को पकड़ा गया है. इसमें तस्कर शराब भरकर ले जा रहे थे. जीप में से 22 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त हुई है. एक तस्कर को भी पकड़ा है. खास बात ये है कि पुलिस ने जिस बोलेरो को पकड़ा है, उस जीप पर अम्बाह क्षेत्र के वर्तनाम विधायक व बीजेपी प्रत्याशी के पर्चे चिपके हुए हैं. मुरैना सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि शराब तस्कर भूपेन्द्र पुत्र रामदयाल गुर्जर निवासी मेवदा के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 47ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details