मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृह मंत्री के पीए की गाड़ी अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकराई, दो की मौत - राजगढ़ में सड़क दुर्घटना

राजगढ़ में ग्वालियर से उज्जैन जा रही तेज रफ्तार कार एक व्यक्ति को रौंदते हुए कंटेनर से टकरा गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी एमपी के गृह मंत्री के पीए की है.

road accident
सड़क दुर्घटना

By

Published : Aug 2, 2021, 4:21 PM IST

राजगढ़।ग्वालियर से उज्जैन की ओर जा रही तेज रफ्तार गाड़ी ने एक ग्रामीण को रौंद दिया. इसके बाद गाड़ी कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा पचोर सारंगपुर के बीच आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर सरेड़ी गांव के पास हुआ. वाहन में कुल चार लोग सवार थे.

दो लोगों की मौके पर मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना ग्रस्त कार एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पीएम गोपीलाल वर्मा की है. इस हादसे में दो भाजपा कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं. राजगढ़ के सरेड़ी गांव के कन्हैयालाल सुबह घर से खेत के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Accident: तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पलटी, 3 की हालत गंभीर, इंदौर से जबलपुर जा रहे थे लोग

इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर कंटेनर में घुस गई. जिससे कार चला रहे प्रताप सिंह की भी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details