राजगढ़।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) जिले के मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास (Rajgarh Medical College Foundation Stone) करने 28 सितंबर यानि बुधवार के दिन राजगढ़ पहुंचेंगे. मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यकम से ठीक पहले पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह (Priyavrat Singh) ने कार्यक्रम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने आमंत्रण पत्र को लेकर अपने ट्वीट के जरिए कटाक्ष किया है.
सरकार पर साधा निशाना: प्रियव्रत सिंह ने अपने ट्वीट पर लिखा कि, "राजगढ़ मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास में जिले के विधायकों के नाम आमंत्रण से गायब हैं. लगता है क्रेडिट का मामला है. भाईसाहब- क्रेडिट तो जरूर अकेले ले सकते हो, वोट नहीं." दरअसल मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए जो आमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं, उनमें कांग्रेसी विधायकों के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है. पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने आमंत्रण पत्र पर एतराज जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घेराबंदी की है. पूर्व मंत्री के विरोध को देखते हुए राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है.