मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का राहुल गांधी पर फिर विवादास्पद बयान "जिसकी खुद की जाति का पता नहीं, वह जाति जनगणना पर कर रहे भ्रमित" - जाति जनगणना पर राहुल गांधी पर तंज

राजगढ़ में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसकी खुद की जाति का पता नहीं, वह दूसरों की जाति जनगणना की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को भ्रमित कर रही है. Prahlad Patel controversial statement

Minister Prahlad Patel controversial statement
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का राहुल गांधी पर फिर विवादास्पद बयान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 12:09 PM IST

राजगढ़।जिले कीब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के सुठालिया में भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने आए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस जातिगत आरक्षण का मुद्दा उठा रही है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर बयानी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के तीन अवगुण हैं. भय फैलाना, भ्रम फैलाना और लालच देना. कांग्रेस कहती है कि भाजपा सरकार आएगी तो आरक्षण खत्म कर देगी. वहीं मुसलमानो से कहती है कि तुम्हें भाजपा सरकार बनने पर देश में नहीं रहने देंगे. Prahlad Patel controversial statement

बीजेपी के संकल्प बताए :उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के तीन संकल्प हैं- गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, स्वाभिमान एवं भारत को विश्व गुरु बनाना. मोदी सरकार ने 80 करोड़ देशवासियों को 3 साल से फ्री राशन अनाज दिया है. जिसे आने वाले 5 सालों तक और बढ़ा दिया है. किसानों को सम्मान निधि भाजपा ने दी और डबल इंजन की सरकार ने शिवराज के नेतृत्व में किसानों की सम्मान निधि को दोगुना किया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में भाजपा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए गारंटी ली है कि किसानों से ₹2700 प्रति क्विंटल गेहूं समर्थन मूल्य में खरीदेंगे. Prahlad Patel controversial statement

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम मोदी को गरीबों की फिक्र :पीएम मोदी ने गरीबों के दरवाजे पर गैस पहुंचाई और पानी पहुंचाया है. आगामी 2028 व 29 के चुनाव में महिलाओं को 33% आरक्षण देने के लिए महिला बिल पारित कर दिया है. कांग्रेस ने क्या किया 20 साल पहले मध्य प्रदेश में. सड़कों की हालत खराब थी. आज अटल जी का नाम लेकर हमको गांव तक प्रधानमंत्री सड़कों की याद आती है. उन्होंने छोटे-छोटे गांव को प्रधानमंत्री सड़कों से जोड़ा. हमें राम के साथ रोटी भी चाहिए. राम हमारे नहीं आने वाले पीढ़ी के भी आदर्श रहेंगे. Prahlad Patel controversial statement

ABOUT THE AUTHOR

...view details