राजगढ़।मध्य्प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियो की घोषणा कर चुके हैं. साथ ही अब उनके नामांकन फॉर्म भी जमा कराए जा रहे हैं. जिसके लिए राजनीतिक दल अपने बड़े नेताओं को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का रुख करवा रहे हैं. राजगढ़ जिले की विधानसभा सीटों पर दो दिन में भाजपा के 3 बड़े नेताओं के दौरे हुए हैं. इन्होंने अपने प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन व उनके नामांकन फॉर्म जमा करवाने के साथ-साथ उनके समर्थन में सभा को संबोधित किया.
नामांकन भरने का दौर जारी :गुरुवार को जहां राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी का नामांकन फार्म जमा करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी तशरीफ़ लाई, वहीं उसी दिन खिलचीपुर विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी हजारीलाल दांगी का नामांकन फॉर्म जमा कराने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी पहुंचे. इसी क्रम मे शुक्रवार को राजगढ़ जिले की राजगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी व पूर्व विधायक अमर सिंह यादव व सारंगपुर विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी व पूर्व विधायक गौतम टेटवाल का नामांकन फॉर्म जमा कराने व चुनाव कार्यालय का उदघाटन करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय राजगढ़ और सारंगपुर तशरीफ़ लाए.