राजगढ़/अनूपपुर।मध्यप्रदेश में मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार सोमवार को किया गया है. जिसमे 28 मंत्रियों ने शपथ ली है. जिसमें 18 कैबिनेट वा 10 राज्यमंत्री बनाए गए हैं. राज्यमंत्री बनाए गए विधायकों में राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट से विधायक नारायण सिंह पंवार और सारंगपुर विधानसभा सीट से विधायक गौतम टेटवाल का नाम शामिल है. नारायण सिंह पंवार का जन्म 15 जुलाई 1957 को हुआ. वर्ष 2013 में भाजपा के टिकट पर इन्होंने विधायक का चुनाव लड़ा और विधायक बने.
पंवार ने हार नहीं मानी :वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव और वर्ष 2020 के उपचुनाव में पंवार को जनता ने नकार दिया और कार्यकर्ता भी उनसे रुष्ट नजर आए. वर्ष 2023 के चुनाव में भाजपा ने उन्हें फिर से मौका दिया और इस दौरान वह रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए भावुक होते हुए नजर आए. अंततः उन्होंने जीत हासिल की और आज उन्हें मंत्रिमंडल में भी जगह मिली. वे राज्यमंत्री बनाए गए. वहीं दूसरे राज्यमंत्री गौतम टेटवाल का जन्म 5 सितम्बर 1963 को हुआ. भाजपा के टिकट पर वर्ष 2008 में सारंगपुर विधानसभा से इन्होंने चुनाव लड़ा और विधायक निर्वाचित हुए.
टेटवाल का संघर्ष काम आया :टेटवाल को 2013 और 2018 में पार्टी ने टिकट नहीं दिया और वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में मौका मिला. उन्होंने जीत दर्ज की. जिसके पश्चात सोमवार को हुए मंत्रमंडल के गठन में उन्हें जगह मिली और वे राज्यमंत्री बनाए गए. गौरतलब है कि राजगढ़ जिला नीति आयोग की चेकलिस्ट में पिछड़े जिलों की सूची में शामिल है. ऐसे में अब मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में राजगढ़ जिले से दो विधायकों को राज्यमंत्री बनाया गया है और पांचों सीटों पर भाजपा के विधायक ही विराजमान हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राजगढ़ जिला आगामी पांच वर्षों में विकास के नए आयाम को छुएगा.