राजगढ़।भोजपुर थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला में अपने दो बच्चों का साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैली हुई है, वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची भोजपुर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है.
मां ने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी - दो बच्चों के साथ मां ने की खुदकुशी
राजगढ़ जिले के भोजपुर थाना अंतर्गत लखोनी गांव में एक महिला ने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली.
घटना भोजपुर थाना अंतर्गत लखोनी गांव का है जहां एक महिला ने अपने 5 साल के बेटे और 2 माह की बेटी को कमर में रस्सी से बांधकर कुएं मां कूद गई. जब गांव वालों ने कुएं में उसे कूदा पाया तो तत्काल सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने गांव वालों की मदद से शव को बार निकाला.
फिलहाल पुलिल ने खिलचीपुर शवों का पोस्टमार्टम करा के परिजनों को सौंप दिया है, वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है. पुलिस महिला के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने के लिए लगातार पूछताछ कर रही है.