मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो हजार लीटर से अधिक मिलावटी दूध जब्त, राजगढ़ से सीधी हो रहा था सप्लाई - नकली दूध जब्त

नरसिंहगढ़ एसडीएम ने 2 हजार लीटर से अधिक मिलावटी दूध जब्त किया है. यह दूध राजगढ़ से सीधी के लिए सप्लाई किया जाता था.

fake milk seized-in rajgarh
2 हजार लीटर से अधकि मिलावटी दूध जब्त

By

Published : Dec 24, 2019, 11:41 AM IST

राजगढ़। नरसिंहगढ़ एसडीएम ने 2 हजार लीटर से अधिक मिलावटी दूध जब्त किया है. शिकायत मिलने के बाद प्रशासनिक टीम ने कुंवर कोठरी गांव में दबिश दी और नरेंद्र जायसवाल नाम के आरोपी को मिलावटी दूध के साथ धरदबोचा. दूध में यूरिया की मात्रा ज्यादा पाई गई है.

दो हजार लीटर से अधिक मिलावटी दूध जब्त


एसडीएम ने प्राथमिक स्तर पर दूध की जांच की है. जिसके बाद उसे नष्ट कर दिया गया. बाकी बचे दूध को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा. पकड़े गए दूध की मात्रा दो हजार लीटर से ज्यादा बताई गई है. यह दूध सीधी के अलावा दूसरे जिलों में सप्लाई किया जाता था. वाहन के साथ पकड़े गए नरेंद्र जायसवाल का कहना है कि उसका काम सिर्फ ट्रांसपोर्ट का है.


बूड़ा-जोड़ मोड से दो वाहनों को जब्त किया गया है, जिनसे दूध का ट्रांसपोर्ट किया जाता था. बताया जा रहा है कि लंबे समय से प्रशासन को दूध के काले कारोबार की शिकायत मिल रही थी. लिहाजा सोमवार देर रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.


दरअसल, मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटखोरों पर शिकंजा कस रही है. इसके लिए पूरे प्रदेश में कार्रवाई जारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details