राजगढ़। जिले में लगातार सट्टे का कारोबार फल फूल रहा है. एसपी ने पुलिस को सट्टा के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. इसी के चलते छापीहेड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की, जिसमें 14 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया.
छापीहेड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सट्टा के विरुद्ध की कार्रवाई - मध्यप्रदेश समाचार
राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा थाना इलाके में पुलिस ने नगदी 39 हजार 960 एक चार पहिया वाहन गाड़ी और सट्टा अंक लिखी पर्ची सहित एक लाख 90 हजार रुपये का सामान जब्त किए गए.
गिरफ्तार सटोरिये
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम संडावता में पहुंची, जहां पर घेराबंदी कर सेमली लोडा का रहने वाला सटोरिया खाईवाल अमृत तंवर और 14 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान सभी से नगदी 39 हजार 960 रुपए और एक चार पहिया वाहन, सट्टा पर्ची सहित करीब 1 लाख 90 हजार रुपए का सामान जब्त किया है. थाना छापीहेड़ा में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.