मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने जान पर खेलकर बचाई नदी में डूबते बच्चे की जान, देखें वीडियो - Mohammad Ali's child's life

राजगढ़ जिले की खिलचीपुर तहसील में शुक्रवार शाम को नदी में बहे 11 वर्षीय बच्चे की नगर के युवक मोहम्मद अली ने जान बचाई. बच्चा पुल पार करके अपने घर जा रहा था तभी पैर फिसने से बच्चे का संतुलन बिगड़ा और वो नदी में बह गया.

युवक ने बचाई नदी में बहते बच्चे की जान

By

Published : Sep 20, 2019, 9:15 PM IST

राजगढ़। जिले के खिलचीपुर में शुक्रवार की शाम नदी में एक बच्चा बह गया. जिसे नगर एक युवक ने अपनी जान पर खेलते हुए बचाया. नगर में लगातार तेज बारिश की वजह से गाढ़गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया था. जलस्तर बढ़ने से नदी के छोटे पुल पर पानी का बहाव ज्यादा हो गया.

युवक ने बचाई नदी में बहते बच्चे की जान

पुल पर पानी होने पर जब बच्चा नदी पार कर रहा था उसका पैर फिसला और वह पुल से नीचे गिर गया. इस दौरान किनारे पर मौजूद मोहम्मद अली ने बच्चे को बहता हुआ देख नदी में छलांग लगा दी. मोहम्मद अली उसे पकड़कर किनारें पर ले आया. हालांकि इस दौरान जिसने भी यह नजारा देखा. थोड़ी देर के लिए वह देखता रहा क्योंकि नदी का बहाव खाफी तेज था.

मोहम्मद अली ने बताया कि बच्चा संतुलन बिगड़ने की वजह से पुल से गिर गया और बहने लगा. तब उसे बहता देख मैं नदी में कूद गया और बड़ी मशक्त के बाद उसकी जान बचा ली. बताया जा रहा है कि बच्चा सोमवारिया से नदी का छोटे पुल को पार करता हुए अपने घर लौट रहा था पर संतुलन बिगड़ने से नदी में बह गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details