राजगढ़। जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में एक गुमशुदा युवक की लाश कुएं में पड़ी हुई मिली, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकालकर मामले का पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.
गुमशुदा युवक का शव कुएं में मिला, 2 दिन से था लापता - Khilchipur Police Station
राजगढ़ के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के शेरपुरा गांव में एक गुमशुदा युवक का शव कुएं में तैरता मिला, वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बरामद किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.
बता दें की 28 अप्रैल को भूरी बाई वर्मा ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद आज उसके पति का शव शेरपुरा गांव में एक कुएं में तैरता हुआ मिला.
थाना प्रभारी विरेंद्र धाकड़ ने बताया की महिला के अनुसार उसका पति 27 अप्रैल से गायब था और आज सूचना मिली की एक अज्ञात लाश कुएं में पड़ी हुई है, जहां मौके पर पहुंचकर गुमशुदा युवक का शव कुएं से बरामद किया. जिसके बाद पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला आस्पलात भेजा गया है और इस घटना की जांच की जा रही है.