राजगढ़। पशुपालन एवं मछली पालन मंत्री लाखन सिंह यादव राजगढ़ कुंडालिया डैम का निरीक्षण किया. उन्होंने मत्स्य पालन का जायजा लिया साथ ही गायों की हो रही मृत्यु पर चर्चा की.राजगढ़ के जीरापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले कुंडालिया डैम में मध्य प्रदेश के दो मंत्री प्रियवत सिंह और लाखन सिंह यादव प्रवास पर थे और इसी दौरान उन्होंने जहां जिले के कुंडालिया डैम के अंतर्गत आने वाले मत्स्य पालन और मछुआ पालन को लेकर मत्स्य विभाग के अधिकारियों जरूरी सुझाव दिए.
मंत्री लाखन सिंह ने लिया मछली पालन का जायजा, गायों की मौत का बताया यह कारण - rajgarh
राजगढ़ के जीरापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले कुंडालिया डैम का पशुपालन एवं मछली पालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने निरीक्षण कर पालन का जायजा लिया.
![मंत्री लाखन सिंह ने लिया मछली पालन का जायजा, गायों की मौत का बताया यह कारण minister-lakhan-singh-yadav-inspected-and-reviewed-fisheries-rajgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5573732-thumbnail-3x2-aaa.jpg)
पशुपालन एवं मछली पालन मंत्री लाखन सिंह यादव
पशुपालन एवं मछली पालन मंत्री लाखन सिंह यादव
उन्होंने कहा कि वह ग्वालियर से अपने साथ इरीगेशन के अधिकारियों को लाया हूं ताकि वह मोहनपुरा और कुंडालिया में सिंचाई की व्यवस्था का जायजा ले सकें, जिसके बाद यह व्यवस्था ग्वालियर रीजन में भी की जा सके. वहीं जिले में लगातार हो रही गाय हो कि मृत्यु पर मंत्री ने कहा कि गोशाला में जो गाय आती है वह किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित रहती हैं. पन्नी और अन्य वस्तुएं खाकर वह गोशाला में आती हैं, जिसके वजह से उनकी लगातार मौत हो रही है.