राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे मध्यान्ह भोजन में बड़ी लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा समूह की महिलाओं ने स्कूली बच्चों के खाने के लिए खीर बनाई थी. जिसमे इल्लियां और लार्वा दिखने की बात सामने आई है. जिसके बाद बच्चों और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है.
खीर में मिली इल्लियां और लार्वा स्वयं सहायाता समूह द्वारा बनाई गई खीर 3 आंगनबाड़ी केंद्रों और नूतन स्कूल सहित चारों केंद्रों के लगभग 240 बच्चों को बांटी गई थी. मामला तब सामने आया जब वार्ड क्रमांक 12 में रहने वाला एक बच्चा इस खीर को अपने घर लेकर गया. जहां परिजनों जब खीर को चेक किया तो उसमें बड़ी- बड़ी इल्लियां और लार्वा तैर रहे थे.
इस बारे में जब समूह की महिलाओं से बात कि गई तो उनका कहना है कि सोसायटी जो चावल खाना बनाने के लिए दिया जाता है. उससे ही खीर बनाई गई है. महिलाओं का कहना है कि पूरी चावलों को पूरी सावधानी से बीनकर खाना बनाया जाता है. इस में इल्लियां मिली हमें इस बारे में कुछ पता नहीं है.
बता दें कि यह स्व सहायता समूह शिवम ग्रुप के नाम से चल चलाया जा रहा है. इस समूह से बना हुआ खाना नूतन स्कूल, संजयनगर वाली आंगनबाड़ी और वार्ड क्रमांक 12 की आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2, सामुदायिक भवन पत्थर पीठा में लगने वाले आंगनबाड़ी के बच्चों को को वितरित किया जाता है. मामला सामने आने के बाद बच्चों के परिजनों में दहशत के माहौल है कि क्योंकि इस खीर को बच्चों ने खा लिया है.