राजगढ़।भारत में हर साल बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने से हजारों लोगों की मौत हो जाती है. कुछ दिनों पहले ही बिहार में कई किसानों ने आकाशीय बिजली गिरने से अपनी जान गवा दी है. भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि आकाशीय बिजली गिरने से पहले ही लोगों को सचेत किया जा सके. वहीं सरकार लगातार जागरुकता अभियान भी चला रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने मौसम वैज्ञानिक से बात की और उनसे जाना की किस प्रकार आकाशीय बिजली गिरने के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए.
आकाशीय बिजली गिरने की संभावना के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसे लेकर मौसम वैज्ञानिक मान सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बिजली गिरने से ना सिर्फ जन की हानि होती है बल्कि पशुधन की भी हानि होती है. बिजली गिरने की वर्तमान घटनाओं में देखा गया है कि बिहार में कई लोग इससे अपनी जान गवा चुके हैं. वहीं बिजली की पूर्वानुमान लगाना काफी कठिनाई भरा काम होता है, लेकिन अगर मौसम लगातार खराब हो रहा हो तो इस दौरान हम कुछ सावधानियां बरतते हुए बिजली गिरने से बच सकते हैं.
आकाशीय बिजली से बचने की विशेष सावधानियां
- किसानों को अगर ऐसा लगता है कि लगातार मौसम में बदलाव हो रहा हो, तेज हवाएं चल रही हो, मौसम लगातार परिवर्तित हो रहा हो और उसे पूर्वानुमान हो रहा है कि हो सकता है कि यहां पर बिजली गिर सकती है तो वह तुरंत किसी ऐसे स्थान पर चले जाए जो पक्का बना हुआ हो.
- मौसम में हो परिवर्तन को देखते हुए और लगातार बादलों के गरजने पर किसी बड़े पेड़ के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए.
- अगर कोई व्यक्ति किसी खेत खलियान में है और आसपास कोई ऐसा स्थान नहीं है जो पक्का बना हुआ है तो वह तुरंत अपने पैरों को जोड़कर जमीन पर बैठ जाए.
- बिजली गिरने के दौरान या मौसम बिगड़ने के दौरान जमीन पर कभी भी सीधा नहीं लेटना चाहिए, बल्कि पैरों को जोड़कर जमीन पर बैठना चाहिए.
- ध्यान रखें कि आपको पक्के मकान का सहारा लेना है. अगर आपके आसपास कोई ऐसी खंडहर भवन है जिस पर बिजली गिरने के दौरान कोई दूसरा हादसा हो सकता है तो उसके अंदर बिलकुल ना जाए.
- जब मौसम में परिवर्तन हो और बिजली गिरने की संभावना लगे तो तुरंत अपने इलेक्ट्रिक उपकरण जैसे फ्रीज, टीवी, पंखे और अन्य ऐसे सामान जो विद्युत से संचालित होते हैं उनका उपयोग बिल्कुल ना करें और उनको तत्काल बंद कर देना चाहिए.
- अगर आप किसी चार पहिया वाहन (जैसे कार, बस) से सफर कर रहे हैं तो आप उस वाहन में बैठे रहे और बिल्कुल भी वाहन को छोड़कर बाहर ना निकले.
- इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि अगर आसपास बिजली गिर सकती है तो इस दौरान आप किसी भी बिजली के खंभे, टेलीफोन के खंभे या फिर किसी भी खंबे के नजदीक ना खड़े हो.
- किसी पर वज्रपात होता है तो तुरंत उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाए.
कुछ आंकड़े
भारत में हर साल हजारों लोगों की मौत आकाशीय बिजली या वज्रपात की वजह से होती है. एक रिसर्च के अनुसार, 2001 से 2014 के बीच देश में हर साल खराब मौसम की वजह से होने वाली मौत में से 40 प्रतिशत का कारण आकाशीय बिजली था. 2005 से हर साल बिजली गिरने से दो हजार से अधिक लोग मारे गए हैं.