राजगढ़।25 जून को भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में काली तारीख के तौर पर याद किया जाता है. इसी दिन साल 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की थी. मौजूदा दौर में भारतीय जनता पार्टी इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाती है और कांग्रेस पर निशाना साधती है. आज इमरजेंसी के 45 साल पूरे हो गए हैं. मिसा एक्ट के तहत बंदी बनाए गए पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा को आज भी आपातकाल की कई यादें जेहन में ताजा हैं. उन्होने इस मौके पर कई यादें ईटीवी भारत से साझा की जो उस दौर में राजगढ़ के नरसिंहगढ़ जेल में बंद थे. उन्होंने बताया कि कैसे इमरजेंसी के दौरान उन्हें बंदी बनाया गया और आपातकाल की यादें रूह को कंपा देती हैं.
सुबह 5:30 बजे पुलिस ने किया था गिरफ्तार
पूर्व विधायक ने बताया कि 25 जून 1975 की रात पूरे देश में इमरजेंसी लगाई गई थी. इमरजेंसी के तहत उनको भी गिरफ्तार किया गया. इस दौरान उन्हे जेल में यातनाएं दी गईं. उस दौरान उनके परिवार को भी काफी कुछ सहना पड़ा. वह बताते हैं कि उनको सुबह 5:30 बजे गिरफ्तार किया गया था, अपराधियों की तरह पकड़कर जेल ले जाया गया. उस समय उनके घर पर 15 पुलिस वाले एक साथ आए थे उनको बनियान और पाजामे में ही घर से लेकर चले गए. पूरे बाजार में जुलूस निकाला गया और जिला जेल में बंद किया गया.
दोस्त को भी किया गया था गिरफ्तार