राजगढ़।सागर में हुई घटना के विरोध में राजगढ़ में शनिवार को अजाक्स और कर्मचारी संगठन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. वहीं उन्होंने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करके कार्रवाई करने की मांग की है.राजगढ़ में अजाक्स एवं कर्मचारी संगठन ने इंसाफ़ की मांग उठाते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि उनके दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उन पर केस चलाया जाए. दोषियों को फांसी की सजा दी जाए. वहीं उन्होंने मांग की है कि उनके परिवार को भी इंसाफ दिया जाए.
सागर में हुई घटना को लेकर अजाक्स और कर्मचारी संगठन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - राजगढ़ न्यूज
सागर में दलित युवक को जिंदा जलाकर मारने की घटना के विरोध में राजगढ़ में अजाक्स कर्मचारी संगठन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
गौरतलब है कि 14 जनवरी को सागर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई थी. जिसमें दलित धनीप्रसाद अहिरवार को कुछ युवकों द्वारा जला दिया गया था. वहीं युवक को बचाने के लिए एयरलिफ्ट से दिल्ली में इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन 23 जनवरी को धनप्रसाद जिंदगी की जंग हार गया.