उज्जैन।जिले में दिन-रात बढ़ रहे करोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए अब उन्हेल गांव के ग्राम रक्षा समिति के सदस्य भी अपना सहयोग देने के लिए ड्यूटी कर रहे हैं. ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने संकल्प लिया है कि गांव में ना तो कोई आएगा और ना ही कोई गांव से बाहर जाएगा. इसी के लिए ग्राम रक्षा समिति के सदस्य उन्हेल पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिन-रात सेवाएं दे रहे हैं.
उन्हेल में काम कर रहे ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को मिलेगा विशेष पुलिस का दर्जा
उज्जैन जिले के उन्हेल गांव में ग्राम रक्षा समिति के सदस्य पुलिस के साथ कंधे से कंधे मिलाकर गांव में बिना वजह लोगों आने जाने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यो कों विशेष पुलिस का दर्जा मिलेगा
उन्हेल मे काम कर रहे हैं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यो को मिलेगा विशेष पुलिस का दर्जा
वहीं उन्हेल थाने के थाना प्रभारी विपिन बाथम ने बताया कि हमने समस्त ग्राम रक्षा समिति का चेकअप करवा कर हमारे आला अधिकारी को उनका नाम और नंबर उपलब्ध करा दिया है. वो हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को विशेष पुलिस का दर्जा मिलेगा, साथ ही इनके साथ अगर कोई लोग अभ्रद्रता करते हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.