राजगढ़। गांधी जी के 150 वीं जयंती पर जय स्तंभ स्थित 'ग्रीन नरसिंहगढ़ क्लीन नरसिंहगढ़' के सदस्यों ने बगीचे की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया, साथ ही उन्होंने नरसिंहगढ़ शहर को पॉलिथीन मुक्त करने का आग्रह भी किया गया.
गांधी जी की 150 वीं जयंती पर 'ग्रीन नरसिंहगढ़ क्लीन नरसिंहगढ़' के सदस्यों ने दिया स्वच्छता का संदेश
स्वच्छता अभियान को लेकर 'ग्रीन नरसिंहगढ़ क्लीन नरसिंहगढ़' के सदस्यों द्वारा पिछले 3 वर्षों से पॉलिथीन को बंद करने का आह्वान किया जा रहा है. इसी क्रम में उन्होंने लोगों को कपड़े से बने थैले वितरित किए.
स्वच्छता का संदेश
तहसीलदार राजेंद्र शर्मा, नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी और ग्रीन नरसिंहगढ़ के सदस्यों ने लोगों को कपड़े से बने थैले वितरित किए. ग्रीन नरसिंहगढ़ क्लीन के सदस्यों ने आम जनों से शहर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे पॉलिथिन का प्रयोग हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण को हानी पहुंचा रहा है. उन्होने लोगों से पॉलिथिन की जगह कपड़े के थैले का उपयोग करने की अपील की.