मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ के हाईवे 52 पर स्थित टेंट हाउस गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद - राजगढ़ न्यूज

Massive Fire Broke out in Rajgarh: एमपी के राजगढ़ जिले में भीषण आग के बाद हड़कंप मच गया. यहां एक टेंट हाउस में आग लगने की घटना की सामने आई है. फिलहाल आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद है. इधर, पुलिस बल भी मौके पर पहुचंकर हाइवे का ट्रैफिक कंट्रोल करने में जुटी हुई है.

Massive Fire Broke Out In Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में भीषण आग की घटना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 3:15 PM IST

राजगढ़ स्थित टेंट हाउस गोदाम में लगी आग

राजगढ़।एमपी के राजगढ़ जिले मुख्यालय में भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां अज्ञात कारणों से आग जलने की वजह से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद है. सूचना के बाद प्रशासन भी मौके पर मौजूद है. राजगढ़ के टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने की सूचना नगर में तेजी से फैली. इसके बाद मौके पर ही लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी. टैंकर और अन्य साधनों के माध्यम से आग बुझाने की कोशिश की गई. इसके बाद नगरपालिका को सूचना दे दी गई. तब जाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

हाईवे क्रमांक 51 की घटना: बताया जा रहा है कि घटना हाईवे क्रमांक 52 पर मिडवे ट्रीट की है. आग इतनी भीषण है की गौदाम के अंदर रखा लगभग लाखो रूपये का सामान जलकर खाक हो गया. जो सामान बाकी है, उसे आग बुझाकर सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे है. राजगढ़ के जिस टेंट हाउस के गौदाम में आग लगी है, उसका दीपक टेंट हाउस के नाम है, जो की राजगढ के सबसे बड़े टेंट हाउस की गिनती में शामिल हैं. किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है. फिलहाल, दमकले आग बुझाने का प्रयास कर रही है. वहीं, पुलिस मौके पर है जो ट्रैफिक वा सुरक्षा व्यवस्था भी संभाल रही है.

दूर तक दिखीं लपटें: आग इतनी भीषण थी कि दूर तक उसको देखा जा सकता था. जो भी घटनास्थल से गुजर रहा था, थोड़ी देर के लिए वाहन रोककर इस घटना को देखने लगा. इसके बाद पुलिस को ट्राफिक समस्या भी संभालना पड़ा. फिलहाल, आग कंट्रोल करने के बाद, इस घटना की जानकारी जुटाई जाएगी.

ये भी पढ़ें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details