मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर स्वच्छ, सुंदर खिलचीपुर बनाने का लें संकल्पः मंत्री प्रियव्रत सिंह

देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती आयोजित किए गए. इसी क्रम में राजगढ़ के खिलचीपुर में उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह की उपस्थिति में मैराथन का आयोजन किया.

By

Published : Oct 3, 2019, 12:09 AM IST

खिलचीपुर में उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह की उपस्थिति में मैराथन का आयोजन

राजगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर खिलचीपुर में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह सहित हजारों छात्र-छात्राएं, युवा, जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने दौड़ लगाई. खिलचीपुर को स्वस्थ, सुंदर और विकसित नगर बनाने के लिये प्रतिबद्धता जाहिर की गई.

खिलचीपुर में उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह की उपस्थिति में मैराथन का आयोजन

मैराथन दाशहरा मैदान से शुरू होकर मंडी प्रांगण में सम्पन्न हुई. इस दौरान नागरिकों ने मैराथन का पुष्पवर्षा से स्वागत किया. मैराथन के बाद विजेताओं ने पुरस्कार वितरण भी किए, जिसमें छात्राओं में कला वर्मा प्रथम, शीला दांगी द्वितीय और राधा दांगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार छात्रों में लखन साहू प्रथम, कालूराम द्वितीय औक राम साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. ऊर्जा मंत्री ने विजेताओं को बधाई देते हुए शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने की अपील की.

मंत्री ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सत्य, अंहिसा, सदाचार, स्वच्छता का संकल्प लेना चाहिए. हमे बापू के सिद्धांतों को आत्मसात कर बुराई से लड़ना है. इस अवसर पर उन्होंने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया.

वहीं पूर्व विधायक रामप्रसाद दांगी ने कहा कि मैराथन दौड़ से निश्चित ही स्वच्छता-नशामुक्ति का संदेश जाएगा, जो अतिआवयक है. उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का संकल्प लेने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details