राजगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर खिलचीपुर में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह सहित हजारों छात्र-छात्राएं, युवा, जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने दौड़ लगाई. खिलचीपुर को स्वस्थ, सुंदर और विकसित नगर बनाने के लिये प्रतिबद्धता जाहिर की गई.
मैराथन दाशहरा मैदान से शुरू होकर मंडी प्रांगण में सम्पन्न हुई. इस दौरान नागरिकों ने मैराथन का पुष्पवर्षा से स्वागत किया. मैराथन के बाद विजेताओं ने पुरस्कार वितरण भी किए, जिसमें छात्राओं में कला वर्मा प्रथम, शीला दांगी द्वितीय और राधा दांगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार छात्रों में लखन साहू प्रथम, कालूराम द्वितीय औक राम साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. ऊर्जा मंत्री ने विजेताओं को बधाई देते हुए शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने की अपील की.