मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़: बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत - राजगढ़ रोड एक्सीडेंट युवक मौत

राजगढ़ में गोपालपुरा बायपास पर ट्रक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं नेशनल हाइवे 52 पर अब तक 26 मौतें हो चुकी हैं, जहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं.

man died in road accident
बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर

By

Published : Jul 2, 2020, 9:14 PM IST

राजगढ़। सारंगपुर में गोपालपुरा बायपास पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. रेलवे और नेशनल हाइवे 52 के अधिकारियों की अनदेखी के चलते गोपालपुर बायपास के वन-वे होने के चलते अब तक 26 मौते हो चुकी हैं. जहां गुरूवार को बाइक सवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

जिले के सारंगपुर की ओर से जा रहे उमेश चौधरी गुरूवार की शाम राजगढ़ से अपने घर जा रहा था. उसी वक्त सारंगपुर में गोपालपुरा बायपास पर एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार उमेश को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उमेश चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया. डायल हंड्रेड की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए सारंगपुर के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details