मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ः डॉक्टरों की लापरवाही के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीण, कहा-नहीं खोलते समय से अस्पताल - राजगढ़

राजगढ़ जिले के ब्यावरा तहसील के मलावर ग्राम पंचायत में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र को समय से न खोले जाने पर स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ धरना दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि न तो समय से अस्पताल खुलता है और न ही डॉक्टर पहुंचते हैं.

धरने पर बैठे ग्रामीण

By

Published : Jun 10, 2019, 11:55 PM IST

राजगढ़। जिले के मलावर ग्राम पंचायत में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र को समय से न खोले जाने पर स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ धरना दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि न तो समय पर अस्पताल खुलता है और न ही अस्पताल में स्टाफ पहुंचता है. जिससे मरीजों को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

धरने पर बैठे ग्रामीण

समय से अस्पताल नहीं खुलने के कारण इलाज के लिए 40 गांव के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है, यह हड़ताल लगातार दो घंटे तक चलती रही, वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने हड़ताल खत्म की और अधिकारियों द्वारा 10 दिन के अंदर अस्पताल की व्यवस्था और प्रशासन के सुचारू रूप से काम करने का आश्वासन मिला है.

मामले की शिकायत ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टरों की भी की थी. उनका आरोप था कि अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर स्वाति किरार समय से अस्पताल नहीं पहुंचती है. ग्रामीणों का कहना था कि कलेक्टर के आश्वासन के बाद भी डॉक्टर समय से नहीं पहुंच रही थी. जबकि वह शाम को भी जल्दी चली जाती है. धरने के दौरान पहुंची एसडीएम प्रिया वर्मा ने कहा कि हमने आज से ही अस्पताल को सुचारु रुप से संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details