राजगढ़। कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया एहतियात बरत रही है. सरकार भी लोगों को कोरोना से बचाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. कोरोना वायरस को लेकर राजगढ़ कलेक्टर ने बैठक का आयोजन किया था, लेकन बैठक में सभी प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी करते नजर आए.
कोरोना वायरस को लेकर पुलिस-प्रशासन की लापरवाही सामने आई - कोरोना वायरस महामारी
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है क्योंकि लोग लॉकडाउन में बाहर नहीं निकल रहें हैं तो ऐसे में प्रशासन ने एक बैठक बुलाई है.
प्रशासन की बड़ी लापरवाही
प्रशासन लोगों को कोरोना वायरस को लेकर सचेत कर रहा है, ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही कई सवाल खड़े करती है. राजगढ़ कलेक्टर ने जिले में धारा 144 लगाने के साथ ही पूरे जिले को लॉक डाउन कर दिया है. कोरोना को लेकर पुलिस-प्रशासन की बैठक में अधिकारी-कर्मचारी सुरक्षा उपकरणों को नजरअंदाज करते दिखे.