राजगढ़| जिले में सरकार द्वारा बांटी जाने वाली साइकिल खुले में पड़ी होने की वजह से बारिश के पानी में भीग रही हैं. वहीं लगातार हो रही बारिश में भीगने के चलते कुछ साइकिल खराब होने की स्थिति में आ गई हैं.
बारिश के पानी में बर्बाद हो रही छात्रों को मिलने वाली साइकिलें, कैसे स्कूल जाएंगे छात्र - राजगढ़
राजगढ़ में जिला शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से लाखों रुपए की हजारों साइकिल भीग रही हैं. बरसात के पानी में भीगने से इन साइकिलों पर जंग लग रही है.
बर्बाद हो रही छात्रों को मिलने वाली साइकिलें
जिला डीपीसी विक्रम सिंह राठौड़ ने इस मामले में कहा कि जो साइकिल पानी में भीग रही हैं उन को सुरक्षित करने के आदेश दे दिए हैं और खराब साइकिलों को खरीदा नहीं जाएगा.