मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RSS की ड्रेस में भगवान गणेश, लोगों को लुभा रही प्रतिमा - खिलचीपुर

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में RSS की ड्रेस पहने भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई है, जो लोगों को काफी आकर्षित कर रही है.

RSS की ड्रेस पहने भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई

By

Published : Sep 5, 2019, 10:01 AM IST

राजगढ़। जिले की तहसील खिलचीपुर में 100 साल पुराने बड़े गणेश मंदिर परिसर में RSS की ड्रेस पहने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है. उनके वाहन चूहे को भी यही ड्रेस पहनाया गया है. गणेश उत्सव समिति ने ये प्रतिमा स्थापित की है.

RSS की ड्रेस में भगवान गणेश
इन दोनों मूर्तियों को सफेट शर्ट, खाकी निकर, काले जूते पहने दिखाया गया है और गणेश जी के हाथ में भगवा झंडा भी थमाया गया है.बता दें कि राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के सोमवारिया में 100 साल पुराने बड़े गणेश मंदिर परिसर में गणेश उत्सव समिति RSS की कार्यप्रणाली से प्रेरित होकर RSS के स्वयं सेवक गणवेश धारी मूर्ति के रूप में गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details