मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भगवान श्रीराम की महाआरती का किया गया आयोजन, सम्मानित किए गए कारसेवक - राजगढ़ में कारसेवकों का सम्मान

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है, राजगढ़ जिले में भी हिंदू उत्सव समिति द्वारा भगवान श्रीराम की महाआरती का आयोजन किया गया, इस मौके पर तमाम कारसेवकों को भी सम्मानित किया गया.

Lord Ram Maha Aarti organized
प्रभु राम की महाआरती आयोजित

By

Published : Aug 5, 2020, 3:47 PM IST

राजगढ़। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम का उत्साह पूरे देश में मनाया जा रहा. राजगढ़ जिले में भी भक्ति भाव से लोगों ने धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जहां हिंदू उत्सव समिति के द्वारा श्रीधर्मशाला मंदिर में प्रभु राम की महाआरती का आयोजन किया गया. इसके पूर्व सामूहिक रूप से सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ भी श्रद्धालुओं द्वारा किया गया.

इस दौरान हिंदू उत्सव समिति ने राम जन्मभूमि आंदोलन में वर्ष 1990 में हिस्सा लेने वाले 24 कारसेवकों का साफा बांधकर और श्रीफल सहित हार-माला पहनाकर सम्मान किया. इस अवसर पर अध्यक्ष मोहन शर्मा, गोपाल खत्री, शिव वैध, राजेन्द्र उपाध्याय, राजू जड़िया, ओम सिंगी सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य और श्रद्धालु मौजूद रहे.

घर-घर में जले दीप, मंदिरों में हुई खास सजावट

इस शुभ मौके पर नगरवासियों ने भी घर-घर में दीप जलाए. मंदिरों में भी विशेष साज-सज्जा कर भगवान राम की आरती सम्पन्न की गई. युवाओं ने अतिशबाजी करने के साथ- साथ भगवान राम के जयकारे लगाकर उत्सव मनाया. हालांकि कोरोना संकट के चलते पुलिस टीम ने भी मंदिरों में तैनात रहकर लोगों को शासन की गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details