राजगढ़। सारंगपुर तहसील में फ्यूचर इंटनेशनल स्कूल पर लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की. यह मामला गंजबासौदा जलसंसाधन विभाग में पदस्थ एसडीओ संतोष परिहार से जुड़ा हुआ है. संतोष परिहार पर आय से ज्यादा संपत्ति रखने की शिकायत पर शनिवार को लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की. इसी क्रम में लोकायुक्त ने राजगढ़ में संतोष परिहार के बेटे नितिन के यहां छापा मारा.
फ्यूचर इंटनेशनल स्कूल पर लोकायुक्त का छापा,संतोष परिहार के बेटे का है स्कूल - राजगढ़
एसडीओ संतोष परिहार के बेटे नितिन परिहार के स्कूल में भी लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की. लोकायुक्त ने राजगढ़ में फ्यूचर स्कूल में यह कार्रवाई की.
राजगढ़ के सारंगपुर तहसील में स्थित फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार सुबह लोकायुक्त की टीम ने छापा मार कार्रवाई की. करीब तीन महीने पहले आय से ज्यादा संपत्ति रखने की शिकायत लोकायुक्त में दर्ज कराई गई थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने संतोष परिहार के कई ठिकानों पर छापा मारा.
इसी दौरान टीम ने राजगढ़ में फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर नितिन परिहार द्वारा संचालित प्राइवेट स्कूल की प्रॉपर्टी की जांच की. साथ ही स्कूल के दस्तावेज, बैंक, रसीद और दूसरे दस्तावेज जप्ती में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस टीम की कार्रवाई भोपाल और गंजबासौदा में भी चल रही है.