राजगढ़। लोकायुक्त पुलिस ने आज सुबह एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त पुलिस आरोपी पटवारी को पुलिस थाने लाकर कार्रवाई कर रही है.
धार में रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, राजगढ़ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई - Rajgarh Lokayukta Police
राजगढ़ लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी नारायण पाटीदार को रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
रिश्वतखोर पटवारी
शुरुआती जानकारी के मुताबिक आज सुबह 9 बजे दलपुरा हल्के के पटवारी नारायण पाटीदार को राजगढ़ स्थित निवास से लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पटवारी ने फरियादी राकेश परमार से दो पावती बनाने के एवज में 24 हजार रुपए की मांग की थी. फरियादी ने आज सुबह पटवारी को जैसे ही पहली किश्त 10 हजार रूपये दिए, वैसे ही पुलिस ने रंगेहाथ पटवारी को धर दबोचा और पूछताछ के लिए थाने में ले आई.