राजगढ़।मध्यप्रदेश के कई जिलों में टिड्डी दल अपना कहर बरपा रहा है. जो खेतों में लगी फसलों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा रहा है. टिड्डी दल का किसानों के खेतों में हमला कोरोना वायरस के बाद बड़ी आपदा के रुप में उभर कर सामने आ रहा है. राजगढ़ जिले की जीरापुर क्षेत्र में टिड्डी दल देखा गया, जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने कदम उठाते हुए टिड्डी दल को भगाने का प्रयास शुरू कर दिया है, इसके लिए तमाम तरीके से ध्वनि करने के साथ- साथ कीटनाशकों का छिड़काव भी किया गया.
राजगढ़ जिले में भी टिड्डी ने दी दस्तक, किसानों की हुई नींद हराम
राजगढ़ जिले की जीरापुर क्षेत्र में टिड्डी दल ने किसानों के खेतों में हमला कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम टिड्डी दल को भगाने की जद्दोजहत में जुट गई. इसके लिए तमाम तरीके से ध्वनि करने के साथ- साथ कीटनाशकों का छिड़काव भी किया गया.
टिड्डी दल प्रशासन से लेकर किसानों के लिए भी एक मुसीबत बनता जा रहा है. जो प्रदेश के कई जिलों में अपना प्रकोप दिखा रहा है, वहीं किसानों की फसलों को चौपट कर रहा है, तो कहीं पेड़-पौधों को भारी नुकसान पहुंचाया है. राजगढ़ जिले में प्रशासन ने सूचना के बाद टिड्डी दल को भगाने के पानी की बौछार का इस्तेमाल किया और टिड्डी दल को जिले से आगे की ओर भगा दिया.
बताया जा रहा है कि, राजगढ़ जिले के जीरापुर समीपवर्ती ग्राम सिरपोई, सेमला में टिड्डी दल का हमला हुआ, जहां ग्रामीणों ने झुंड बनाकर ध्वनि यंत्र और थाली बजाकर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया. साथ ही प्रशासन के द्वारा दवा का छिड़काव भी किया गया.