राजगढ़। जहां एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है, वहीं टिड्डी दल ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जिले के जिरापुर और ब्यावरा में शुक्रवार को टिड्डी दल ने हमला कर दिया.
फसलों को तबाह करने वाला टिड्डी दल फिर पहुंचा राजगढ़, किसान परेशान - राजगढ़ पहुंचा टिड्ढी दल
शुक्रवार को टिड्डी दल ने राजगढ़ जिले के जिरापुर और ब्यावरा में हमला कर दिया. टिड्डी दल ने सब्जी की फसलों को अपना निशाना बनाया है.
![फसलों को तबाह करने वाला टिड्डी दल फिर पहुंचा राजगढ़, किसान परेशान Locust attacked rajgarh once again](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7590525-1012-7590525-1591971031560.jpg)
फसलों को तबाह करने वाला टिड्डी दल फिर से पहुंचा राजगढ़ जिले में
दरअसल, मध्य प्रदेश में लाखों एकड़ फसल तबाह करने वाला टिड्डी दल शुक्रवार को राजगढ़ जिले में फिर से वापस आ गया है. दोपहर में टिड्डी दल का राजस्थान के पास प्रवेश हुआ और गांव से होते हुए यह टिड्डी दल जयपुर शहर से होता हुए आगे बढ़ गया.
बता दें कि जिले के आस-पास के गांव में अभी खरीफ की फसल की बोनी शुरू हुई है, जिससे खेतों में फसल तो नहीं है. पर इस समय किसानों ने खेतों में सब्जी की फसल लगाई है, जिसपर टिड्डी दल ने हमला किया है.